दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कमलनाथ बोले- जब मोदी ने पैंट पहनना भी नहीं सीखा था, नेहरू-इंदिरा ने बना दी थी फौज - INS विराट

कमलनाथ ने PM पर 5 साल का जवाब न देने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जो अपने 5 वर्ष के कामों का हिसाब नहीं दे सकते वो देश की सुरक्षा की बात करते हैं. और क्या बोले कमलनाथ, पढ़ें पूरी खबर...

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ.

By

Published : May 13, 2019, 7:59 PM IST

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पांच साल का जवाब नहीं दे सकते और देश की सुरक्षा की बात करेंगे. उन्होंने कहा, 'मोदी जी जब आपने पेंट पजामा पहनना नहीं सीखा था, तब पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने हमारे देश की फौज बनाई थी.'

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पांच साल के अपने कामों का हिसाब नहीं देने का आरोप लगाती रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी देश के जवानों के नाम पर वोट मांग रहे हैं. इसके तहत विपक्ष के कई दिग्गज नेता चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जा चुके हैं.

कमलनाथ ने साधा PM पर निशाना

पढ़ें:CM कमलनाथ पर मोदी का परोक्ष निशाना, बताया 'भ्रष्टनाथ'

बता दें, चुनावी मौसम में नेता एक दूसरे पर लगातार हमले बोल रहे हैं. इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी पर हमला बोला था. उन्होंने आरोप लगाया था कि राजीव गांधी ने INS विराट का इस्तेमाल अपने परिवार के लिए निजी तौर पर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details