दिल्ली

delhi

कमल हासन का विवादित बयान: हर धर्म का अपना आतंकी होता है

By

Published : May 17, 2019, 10:51 AM IST

Updated : May 17, 2019, 11:58 AM IST

कमल हासन ने नाथूराम गोडसे के बाद एक और विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि चरमपंथी तो हर धर्म में होते हैं. हर धर्म इन्हें अपने पास रखते हैं. इसमें नया और विवादास्पद कुछ भी नहीं हैं. जानेे, और क्या कहा कमल हासन ने.

कमल हासन सौ. ट्वविटर

नई दिल्ली: मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने एक और विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हर धर्म में चरमपंथी होते हैं. हम यह दावा नहीं कर सकते हैं कि हम पवित्र हैं. इतिहास गवाह है कि सभी धर्मों के अपने चरमपंथी होते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है राजनीति की गुणवत्ता नीचे जा रही है. मुझे डर नहीं लगा. हर धर्म का अपना आतंकवादी है.

बता दें कि कमल हासन के नेतृत्व वाली मक्कल निधि मैयम की एक जनसभा में दो अज्ञात युवकों ने मंच पर कथित तौर पर अंडे और पत्थर फेंके, जिसके कारण तनाव व्याप्त हो गया.

यह घटना उस समय घटी, जब कमल हासन अपना भाषण समाप्त करके मंच से नीचे उतर रहे थे. हालांकि, इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है.

कमल हासन की जनसभा में पत्थर फेंके

इस बीच, कोयंबटूर जिला पुलिस ने शुक्रवार को सुलूर उपचुनाव में प्रचार करने के लिए अभिनेता को अनुमति देने से इनकार कर दिया.

कमल हासन का बयान

इस घटना पर कमल हासन ने कहा, 'मुझे लगता है कि राजनीति की गुणवत्ता नीचे जा रही है. मुझे खतरा महसूस नहीं हुआ. हर धर्म का अपना आतंकवादी है, हम यह दावा नहीं कर सकते कि हम पवित्र हैं. इतिहास से पता चलता है कि सभी धर्मों के अपने चरमपंथी हैं.'

पढ़ें- अपने बयान पर बोले कमल हासन, जो ऐतिहासिक सच था, बस वही कहा

कमल हासन ने नाथूराम गोडसे पर दिए बयान को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर कहा, 'मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता हूं. अगर वे ऐसा करते हैं, तो इससे और भी समस्या उत्पन्न हो सकती है. यह चेतावनी नहीं बल्कि एक सुझाव है.'

आपको बता दें कि कमल हासन ने कहा था कि नाथूराम गोडसे पहला हिंदू आतंकी थे. इसके बाद उनके बयानों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया आने लगी.

Last Updated : May 17, 2019, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details