हैदराबाद : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा है कि अयोध्या में विवादित ढांचा जाने का बाद से ही वहां पर राम मंदिर निर्माण की भूमिका तैयार हो गई. अगर ढांचा बना रहता तो कौन जाने न्यायपालिका का निर्णय क्या होता? ढांचा नहीं रहा, साफ हो गया, न्यायालय ने आदेश कर दिया कि रामजन्म भूमि पर राम मंदिर बनाया जाए.
अयोध्या में विवादित ढांचा रहता तो कौन जाने न्यायपालिका का निर्णय क्या होता
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण सिंह ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में कहा कि उन्हें बाबरी विध्वंस के दौरान गोली नहीं चलाने के आदेश पर कोई मलाल नहीं है. देखें उन्होंने क्या कुछ कहा...
कल्याण सिंह ने कहा कि 'मैं समझता हूं कि पांच सौ वर्ष के संघर्ष के बाद बड़ी सफलता है. क्योंकि राम के प्रति मेरे मन में श्रद्धा और आस्था है. इसलिए मेरी सरकार जाने का मुझे न कोई दुख है, न मलाल है. मेरे जीवनभर की आकांक्षा पूरी हो रही है. मुझे विश्वास है राम के साथ 'राष्ट्र मंदिर' भी बनना शुरू हो जाएगा. दुनिया में देश का नाम बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि गोली न चलाने के आदेश पर उन्हें कोई मलाल नहीं है.'
यह भी पढ़ें - कार सेवकों पर गोली नहीं चलाने का आदेश देने का मलाल न मुझे कल था, न आज है: कल्याण सिंह