लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने अयोध्या फैसले पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 9 नवंबर 2019 का ऐतिहासिक दिन भारत के इतिहास में एक विशेष गर्व करने वाला दिन है, जब 500 साल पुराने विवाद का समाधान कर दिया गया.
कल्याण सिंह बोले, मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि किसी ने भी इसके विरोध में आवाज नहीं उठाई, हर कोई इसका अभिनन्दन कर रहा है. राम मंदिर की जो संकल्पना लोगों ने बनाई थी, वह पूरी होने जा रही है.
राम की नगरी में बनेगा अब भव्य मंदिर
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कहा कि राम की नगरी में अब भव्य मंदिर बनेगा. अब अयोध्या में भी बड़े स्तर पर विकास होगा. योगी जी सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है. अब अयोध्या का विकास बड़े स्तर पर होगा.
SC फैसले के बाद बोले कल्याण सिंह का बयान, देखें वीडियो... मैं खुद राम भक्त हूं
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं खुद राम भक्त हूं. पहले दिन से अयोध्या के विकास और राम मंदिर निर्माण का सपना देखता रहा हूं. उन्होंने कहा कि 'मैं रामभक्त हूं जल्द ही रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाऊंगा,' कब जाना है यह तारीख तय नहीं है.
इसे भी पढ़ें : अयोध्या फैसला: लोगों ने किया फैसले का स्वागत, बोले- बरकरार रहेगी गंगा-जमुनी तहजीब
मैं राम मंदिर को राजनीति से नहीं जोड़ता
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ढांचा गिराए जाने पर सीबीआई कोर्ट में मामला चल रहा है. मेरे खिलाफ 47 गवाहों की सूची सीबीआई ने पेश की है, जिनमें 7 की अभी सुनवाई हुई है. उन्होंने कहा कि इस पर अभी मैं कुछ नहीं कहूंगा, राम मंदिर को राजनीति से नहीं जोड़ता हूं. यह सांस्कृतिक मुद्दा है, यह सबकी जीत है.
ट्रस्ट बनाना सरकार का काम
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कहा कि इस मामले को जीत और हार के रूप में नहीं देखना चाहिए. ट्रस्ट बनाना सरकार का काम है , वह तय करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने ओवैसी के बयान पर कहा कि मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.