चमोलीः उत्तराखंड के औली में हो रही गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल वेडिंग में कई बॉलीवुड कलाकार भी शिरकत कर रहे हैं. इसी क्रम में गुप्ता बंधुओं के बेटे सूर्यकांत और शशांक की शादी के समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी पहुंचीं. इस दौरान समारोह में कैटरीना कैफ ने जमकर ठुमके लगाए. जबकि, अभिजीत सावंत ने भी शानदार प्रस्तुति दी.
वैदिक मंत्रोच्चारण और संगीतमय ध्वनि के बीच गुरुवार को औली में गुप्ता बंधुओं में बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी दिल्ली के हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल के साथ संपन्न हुई. सूर्यकांत ने औली में स्थित क्लिफटॉप क्लब के सामने बनाये गए मंडप में सात फेरे लिए. जबकि शुक्रवार को गुप्ता बंधुओं में दूसरे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक गुप्ता की सगाई संपन्न हुई. 22 जून को दुबई के उद्योगपति विशाल जलान की बेटी शिवांगी के साथ वो सात जन्मों के बंधन में बंध जांएगे.