दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता की मोदी-शाह से मुलाकात पर विजयवर्गीय का तंज, 'आया ऊंट पहाड़ के नीचे' - भाजपा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात पर कैलाश विजयवर्गी ने तंज कसा है. जाने क्या बोले विजयवर्गीय

ममता और कैलाश

By

Published : Sep 20, 2019, 9:48 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:22 AM IST

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से 18 सितबंर को दिल्ली में मुलाकात की. ममता बनर्जी ने कहा कि यह मुलाकात राजनीतिक नहीं है. सरकार की सरकार से मुलाकात है लेकिन इस मुलाकात पर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मुखर आलोचक रहीं बनर्जी के रूख में नरमी आ गयी है.

भाजपा महासचिव और पार्टी के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर कहा कि अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे. इसी ट्वीट के साथ उन्होंने मोदी और शाह से बनर्जी की मुलाकात की दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और लिखा है कि मोदी और शाह से बनर्जी की मुलाकात को क्या इस अर्थ में लिया जाए.

कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट

कुछ दिन पहले, विजयवर्गीय ने कहा था कि बनर्जी की मोदी से मुलाकात कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को बचाने की आखिरी कोशिश है.

बनर्जी की दिल्ली यात्रा ऐसे वक्त हुयी है जब सीबीआई सारदा घोटाले के सिलसिले में कुमार की तलाश में जुटी हुई है. कुमार बनर्जी के करीबी माने जाते हैं.

ममता ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात एक संवैधानिक दायित्व है. इसके अलावा हमारे पास बांग्लादेश और भूटान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा को लेकर मुद्दे हैं, बिहार और झारखंड के साथ राज्य की लगती सीमा को लेकर भी मुद्दे हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों को शेष देश से जोड़ने वाले संकरे गलियारे का संवेदनशील मुद्दा भी है. इसलिए, उस परिप्रेक्ष्य में गृह मंत्री के साथ बैठक आवश्यक है.'

बता दें कि बुधवार को बनर्जी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद बनर्जी की उनसे यह पहली मुलाकात थी. उन्होंने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह और जून में नीति आयोग की बैठक में शिरकत नहीं की थी। उनकी मोदी से मुलाकात मई 2018 में हुई थी.

पढ़ेंःममता की पीएम से मुलाकात एक सामान्य प्रक्रिया: BJP

सूत्रों ने बताया कि वह कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से भेंट नहीं कर सकीं, क्योंकि गांधी महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर व्यस्त थी बनर्जी 20 सितबंर को दोपहर में बंगाल लौट जाएंगी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details