दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में 51 प्रतिशत वोट हमारा, इस बार कमल खिलना तय : कैलाश विजयवर्गीय - kailash vijayvargiya on rahul gandhi

भाजपा के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. वहीं राहुल गांधी और किसान आंदोलन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का दिन राष्ट्र के लिए बड़ा दिन होता है. इसलिए किसानों को उस दिन ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए.

vijayvargiya
vijayvargiya

By

Published : Jan 7, 2021, 8:04 PM IST

पटना :पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा ने जीत का दावा किया है. भाजपा ने कहा कि वहां पर कोई भी पार्टी चुनाव लड़ ले इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बंगाल में कमल खिलेगा. वहां की जनता भी ये चाहती है.

भाजपा के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी का 51 फीसदी वोट है. वहां पर कोई भी पार्टी चुनाव लड़ेगी तो उसे सिर्फ 49 फीसदी तक ही वोट मिलेगा. इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. बंगाल की जनता चाहती है कि इस बार बंगाल में कमल खिले. किसी भी पार्टी के चुनाव लड़ने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

कैलाश विजयवर्गीय ने किया जीत का दावा

राहुल गांधी पर तंज
इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की परिपाटी रही है कि वो अशांति फैलाकर कहीं न कहीं छुप जाती है. राहुल गांधी या कांग्रेस के अन्य लोग भी इसी तरह का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-शिवसेना ने राहुल गांधी की प्रशंसा की, कहा- 'दिल्ली के शासक' डरते हैं उनसे

किसानों से अपील
किसान आंदोलन को लेकर भी कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि 26 जनवरी का दिन राष्ट्र के लिए बड़ा दिन होता है. इसलिए किसानों को उस दिन ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए. जिससे की देश में अशांति फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details