दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैलाश विजयवर्गीय बोले- बॉलीवुड के नकली हीरो एक्सपोज हो गए - पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी

बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बॉलीवुड के नकली हीरो एक्सपोज हो गए. सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड का ड्रग माफिया सामने आ गया.

Kailash Vijay Vargiye
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Nov 22, 2020, 9:19 PM IST

इंदौर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बॉलीवुड में उजागर हो रहे ड्रग्स मामले में कहा कि बॉलिवुड में असली हीरो और नकली हीरो का पता चल रहा है. बॉलीवुड नकली हीरो उजागर हो रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि जांच कहां से शुरू हुई थी और अब बॉलीवुड ड्रग माफिया पर पहुंच गई है. ये तो वही बात हुई कि विमान जा कहीं और रहा था और पहुंच कहीं और गया.

ये भी पढ़ें:ड्रग्स मामला : कॉमेडियन भारती और हर्ष को 4 दिसंबर तक भेजा गया जेल

लव जिहाद की परिभाषा को समझना होगा : कैलाश

कैलाश विजयवर्गीय ने लव जिहाद के सवाल पर कहा कि लव जिहाद की परिभाषा को समझना होगा. षडयंत्र पूर्वक यह अगर किया जाता है, तो गलत है. लव जिहाद में कितने साल की सजा का प्रावधान हो, इसका फैसला भी उन्होंने विधायकों पर छोड़ा है.

कैलाश विजयवर्गीय का बयान
पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव में राज्य पुलिस को अलग रखा जाए

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव के लिए हमने राज्य पुलिस को चुनाव से अलग रखने की बात कही है. पश्चिम बंगाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में सुपारी किलिंग शुरू हो गई है और घुसपैठियों के जरिए घटनाएं की जा रही हैं. इसके लिए वे लगातार राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बगावत ने छीन लिया मध्यप्रदेश में कांग्रेस का बढ़ता कुनबा, नेताओं के अभाव में हाथ 'अनाथ' !

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर परोसी जा रही है अश्लीलता

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता परोसी जा रही है. इसका मैं विरोध करता हूं और केंद्र सरकार को चाहिए कि वह कंटेंट को नियंत्रित करने की व्यवस्था करे. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए कई कलाकारों को रोजगार, तो मिल रहे हैं, लेकिन अब इस पर नियंत्रण की आवश्यकता है.

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर बोले कैलाश

वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक कार्यक्रम में उन्होंने दीया भी नहीं जलाया था, और जूते भी नहीं उतारे थे, इससे पता चलता है कि उनकी सोच कैसी है.

एमपी में कर्फ्यू के पक्ष में नहीं हैं कैलाश

शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि मैं दिन का कर्फ्यू लगाने के पक्ष में नहीं हूं, लेकिन लोगों को खुद की और समाज की चिंता करना चाहिए. इंदौर में 30 नवंबर को आयोजित होने वाले दीपदान कार्यक्रम को निरस्त करते हुए आगे बढ़ाने की बात कही. बता दें कि शहर के पितृ पर्वत पर 28 फरवरी को दीपदान का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें 16 लाख दिए जलाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details