नई दिल्ली: प. बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लेकर स्थिति चिंतानजक होती जा रही है. आज राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. समझा जाता है कि उन्होंने राज्य के हालात को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है. क्या राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की तैयारी है, भाजपा महासचिव और पार्टी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इससे साफ इनकार किया है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि अभी वो राष्ट्रपति शासन का समर्थन नहीं करना चाहेंगे. लेकिन हालात नहीं सुधरे, तो सरकार को जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लेना होगा.
भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में कश्मीर जैसे हालात पैदा होते जा रहे हैं. हर दिन यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है और ये सब ममता बनर्जी के इशारों पर हो रहा है.
क्या कार्यकर्ता डरे हुए हैं, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता डटकर मुकाबला करने वाले हैं.
पढ़ें: बंगाल: टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, आठ लोगों की मौत