दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा प्रमुख का नाम पश्चिम बंगाल के लिए शुभ, बनाएंगे सरकार : विजयवर्गीय - भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जगह भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया. भाजपा प्रमुख के इस दौरे पर बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि नड्डा का नाम बंगाल के लिए काफी शुभंकर है. पिछली बार अमित शाह ने छह लोक सभा सीट पर नड्डा को लगाया था और छह की छह सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएंगे और सारी विधानसभा सीटें जीतेंगे.

भाजपा प्रमुख का नाम पश्चिम बंगाल के शुभ
भाजपा प्रमुख का नाम पश्चिम बंगाल के शुभ

By

Published : Oct 19, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 8:55 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की राजनीति जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. पश्चिम बंगाल की परंपरा के अनुसार ही चुनाव के दौरान या चुनाव से पहले जब भी दुर्गा पूजा आता है तो सभी राजनीतिक पार्टियां इस दौरान पूजा पंडाल राजनीति में जोर-शोर से जुट जाती हैं और इसका आगाज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नार्थ बंगाल के दौरे के साथ किया.

कैलाश विजयवर्गीय का बयान.

शाह की जगह नड्डा ने बंगाल का दौरा किया
हालांकि, यह दौरा पहले गृहमंत्री अमित शाह को करना था, लेकिन बाद में शाह की जगह जेपी नड्डा ने बंगाल का दौरा किया. पार्टी का यह भी कहना है कि नड्डा का नाम बंगाल के लिए काफी शुभंकर है. इसलिए उनसे शुरुआत की जा रही है.

बंगाल की जनता का संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पूजा के दौरान ही वहां पर 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री भी ऑनलाइन माध्यम के जरिए पश्चिम बंगाल की जनता का दिल जीतने की कोशिश करेंगे. क्षेत्र में लगातार बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का आना-जाना भी लगा रहा. इसके अलावा भी टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई बार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की गई.

यही नहीं पिछले साल भाजपा की तरफ से यह भी बातें सामने आई थी कि इस इलाके में लगातार मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिए अमित शाह बंगाल में अपना एक प्रवास भी लेने जा रहे हैं, क्योंकि इस इलाके किसी से पार्टी अति उत्साहित थी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोमवार को उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी क्षेत्र का दौरा कर संगठन के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की. इस बैठक के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय सहित तमाम बड़े नेता रविवार को ही पहुंचकर अध्यक्ष के दौरे की तैयारी शुरू कर दी थी.

बंगाल का दौरा करेंगे अमित शाह
उत्तर बंगाल के जिलों पर भाजपा की विशेष नजर है, यही वजह है कि यहां पहले गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम तैयार किया गया था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से फिलहाल रद्द कर दिया गया और यह उम्मीद जताई जा रही है कि आगे आने वाले दिनों में अमित शाह यहां पर पहुंचेंगे.

भाजपा ने शुरू की तैयारियां
इस क्षेत्र में विधानसभा की 54 सीटें हैं और आठ लोक सभा सीटें. प्रत्येक में करीब 300 मतदान केंद्र हैं. इससे पहले लोक सभा चुनाव में उत्तर बंगाल में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन कर यहीं से ज्यादातर सीटें जीती थी. यहां आठ में से सात लोक सभा सीट भाजपा ने 2019 के लोक सभा चुनाव में जीती थी और 38 विधानसभा सीटों में लीड हासिल की थी, जबकि तृणमूल कांग्रेस को एक भी लोक सभा सीट यहां से नहीं मिली थी और 12 विधानसभा सीटों में टीएमसी को लीड हासिल हुई थी, जबकि कांग्रेस को चार विधानसभा सीटों में, यही वजह है कि उत्तर बंगाल पर भाजपा ने काफी पहले से तैयारी शुरू कर दी है.

उत्तर बंगाल में पकड़ बनाए रखना चाहती है भाजपा
हालांकि, लोक सभा चुनाव के बाद से जब यहां भाजपा का परफॉर्मेंस अच्छा रहा था. ममता बनर्जी ने भी अपनी जमीन वापस तलाशने के लिए क्षेत्र का कई बार दौरा किया है मगर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर इस इलाके में लगातार भाजपा के केंद्रीय नेताओं का दौरा 2018 के बाद से बना रहा है और पार्टी की क्षेत्र में जो पकड़ बनी है उसे ढीली किसी भी हालत में नहीं होने देना चाहती और यह रणनीति खुद पूर्व अध्यक्ष और अमित शाह ने ही बंगाल के लिए तैयार की थी.

यह भी पढ़ें-शाह की जगह पर नड्डा जाएंगे पश्चिम बंगाल

उत्तर बंगाल की सीटों पर तृणमूल कांग्रेस भी जी जान से मेहनत कर रही है, ताकि वह अपनी सीटों को बढ़ा सके और इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष का यह दौरा बंगाल के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

नड्डा ने तैयार की आगे की रणनीति
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति तैयार की ही है. साथ ही चाय बागान क्षेत्र और राजवंशी बहुल इलाकों में वहां के वोटरों को रिझाने के लिए भी केंद्र की विकास से संबंधित उपलब्धियों को घर-घर जाकर बताने की भी तैयारी शुरू कर दी है, क्योंकि इस बेल्ट में तृणमूल कांग्रेस ने भी विकास के कार्ड का दावा फेंका है.

यही वजह है कि पश्चिम बंगाल में पहुंचते ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नौकाघाट क्षेत्र में मौजूद पंचानन बरमा जो राजबंशी समुदाय के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व रहे थे उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया. सूत्रों की मानें तो भाजपा ने अब इस इलाके में टीएमसी के खिलाफ और भी आक्रामक रुख अख्तियार करने का अपने नेताओं को निर्देश दिया है. दार्जिलिंग से भाजपा के सांसद राजू बिस्ता को शीर्ष नेतृत्व ने यह निर्देश दिया है कि तराई क्षेत्रों के टी गार्डन के श्रमिकों और वोटरों को रिझाने की हर कोशिश की जाए और वहां पर ज्यादा से ज्यादा पार्टी के कार्यक्रम तय किए जाएं.

सिलीगुड़ी से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद पूतीनबारी इलाका विकास से काफी अछूता रहा है और यहां पर लोगों को अच्छी सड़कें तक मुहैया नहीं हैं. लोगों को नदी पार करने के लिए ट्रैक्टर तक का इस्तेमाल करना पड़ता है, ताकि वह सिलीगुड़ी पहुंच सकें और इन्हीं बातों को भाजपा इन इलाकों में टीएमसी के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है.

कैलाश विजयवर्गीय का बयान
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया की परंपरागत वेशभूषा में हमारे कार्यकर्ता लगे हुए हैं. नड्डा बंगाल के लिए बहुत शुभंकर है. पिछली बार अमित शाह ने छह लोक सभा सीट पर नड्डा को लगाया था और छह की छह सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इसीलिए नड्डा का नाम पश्चिम बंगाल के लिए शुभ है और शुभंकर है. नड्डा के नेतृत्व में हम पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएंगे और सारी विधानसभा सीटें जीतेंगे.

Last Updated : Oct 19, 2020, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details