भोपाल :उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की लड़की के साथ हुए रेप केस की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. हाथरस रेप केस के चलते देशभर में रोष है और उत्तप्र देश की योगी सरकार को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय योगी सरकार के समर्थन में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि वहां योगी की सरकार है कभी भी गाड़ी पलट सकती है.
पढ़ें:हाथरस मामले पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सुष्मिता देव समेत अन्य नेता हिरासत में
सभी को करना होगा इंतजार
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फास्ट ट्रेक कोर्ट में केस पहुंच चुका है. सभी को थोड़ा इंतजार करना होगा, सभी आरोपी जेल में जाएंगे. वहीं इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने गैंगस्टर विकास दुबे और हाल ही में एक और आरोपी को लेकर कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है, वहां कभी भी गाड़ी पलट जाती है.
सफदरगंज अस्पताल में हुई थी मौत
बता दें, यूपी में हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना हुई थी. पीड़िता को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली भेजा गया था. मंगलवार सुबह युवती की सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई थी.