नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली NCR के नोएडा में एक निजी कार्यक्रम में शांति नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया. उन्होंने सुषमा स्वराज की याद में दो मिनट का मौन भी रखा.
सुषमा स्वराज से परिचय 40 साल पुराना'
बात दें कि नोएडा के एक निजी यूनिवर्सिटी में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि सुषमा स्वराज से उनका परिचय 40 साल पुराना था. मेरी लड़ाई में उनका अहम योगदान रहा है.