दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

100 दिन में मोदी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हुई: कपिल सिब्बल

मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताया. साथ ही उन्होंने भाजपा पर ईडी और आईटी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

प्रेस वार्ता के करते कपिल सिब्बल

By

Published : Sep 8, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली- मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने प्रेस वार्ता की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उन्होंने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया और कई गंभीर आरोप भी लगाए.

उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कोई काम नहीं हो रहा है स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र के लिए सरकार के पास कोई अच्छी नीति नहीं है.

प्रेस वार्ता के करते कपिल सिब्बल

वहीं, सिब्बल ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, इतना ही नहीं सरकार आईटी, सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष के नेताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेता हैं जिनपर भ्रष्टाचार से लेकर कई गंभीर आरोप हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती, अपने नेताओं को भाजपा हमेशा बचाते रहती है.

कांग्रेस से नेता ने केंद्रीयमंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री स्मृति ईरानी का कहना था कि नरेंद्र मोदी सबसे अच्छे अर्थशास्त्री हैं, अब पीएम मोदी को बताना चाहिए कि अर्थव्यवस्था का बुरा हाल क्यों है.

पढ़ें- अनुच्छेद 370,35A हटाना सरकार का सबसे बड़ा फैसला

उन्होंने देश की लगातार गिरती अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी नहीं मानते कि नोटबंदी अर्थव्यवस्था की मंदी की वजह बनी है, अर्थव्यवस्था की हालत काफी खराब है, अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है, लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, चिंता की बात है कि केंद्र सरकार को सब कुछ ठीक लग रहा है और वह अपना अहंकार में डूबी हुई है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि हमारी अर्थव्यवस्था अमेरिका की तुलना में बेहतर कर रही है लेकिन दूसरी तरफ ऑटोमोबाइल सेक्टर सबसे खराब दौर से गुजर रहा है.सिब्बल ने कहा कि पीएम

मोदी को बताना चाहिए कि जीडीपी 5 फीसदी क्यों है, ऑटो इंडस्ट्री में 3.50 लाख वर्करों की नौकरी चली गई.

Last Updated : Sep 29, 2019, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details