नई दिल्ली : मुंबई में नेवी चिल्ड्रन स्कूल की 7वीं कक्षा की छात्रा, काम्या कार्तिकेयन एशिया के बाहर सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांकागुआ फतह करने वाली सबसे कम उम्र की महिला पर्वतारोही बन गई हैं. इसकी जानकारी भारतीय नौसेना ने रविवार को दी.
कार्तिकेयन एक नौसेना अधिकारी की बेटी हैं. इन्होंने एक फरवरी, 2020 को 6962 मीटर ऊंची अर्जेंटीनी पर्वत चोटी की चढ़ाई पूरी की है.
पढ़ें-U19 WORLD CUP FINAL: न्यूजीलैंड से कोहली एंड कंपनी ने 'ब्वॉयज इन ब्लू' को भेजे संदेश, कहा- ट्रॉफी हमारी है
कार्तिकेयन ने पहले ही अफ्रीका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ऊंची चोटियों पर कब्जा कर लिया है, जिसमें समुद्र तल से 6000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली दो चोटियां शामिल हैं.
पिछले साल अगस्त में, उन्होंने माउंट मोंटेक कांगड़ी, 6,262 मीटर (20,544 फीट) की चोटी पर चढ़ाई की थी. जो कि लद्दाख के सो मोरीरी झील से देखा जा सकता है.