श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने में एक दिन बाकी है. इससे पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार के विजय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें, गुरुवार से प्रशासन की बागडोर उपराज्यपाल जीसी मुर्मू के हाथों में होगी.
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. के विजय कुमार राज्यपाल मलिक के सलाहकार थे. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें, जम्मू कश्मीर का एलजी जीसी मुर्मू और लद्दाख का उपराज्यपाल आरके माथुर को नियुक्त किया गया है.