दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : सिद्धारमैया और दिनेश गुंडूराव के बाद वेणुगोपाल का भी इस्तीफा

कर्नाटक उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद के.सी. वेणुगोपाल ने AICC महासचिव, प्रभारी कर्नाटक के पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है.

के सी वेणुगोपाल (फाइल फोटो)
के सी वेणुगोपाल (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 10, 2019, 11:49 PM IST

बेंगलुरु : कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और केपीसीसी के अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव के इस्तीफे के बाद, के.सी. वेणुगोपाल ने भी अपने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव, प्रभारी कर्नाटक के पद से इस्तीफा दे दिया है.

सूत्रों के मुताबिक, वेणुगोपाल ने AICC के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया था. हालांकि, सोनिया गांधी ने अब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है.

बता दें कि सिद्धारमैया और दिनेश गुंडूराव ने चुनावी हार के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सोमवार को त्यागपत्र दिया था.

माना जा रहा है कि वेणुगोपाल ने पद छोड़ने का फैसला इसलिए किया है कि कांग्रेस ने उपचुनाव में अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं किया.

पढ़ें- कर्नाटक : कांग्रेस की हार के बाद सिद्धारमैया और गुंडू राव के इस्तीफे

समझा जाता है कि पार्टी ने राज्य में एक सप्ताह के भीतर नए प्रभारी नियुक्त करने का फैसला किया है.

गौरतलब है कि राज्य में 15 सीटों के लिए उपचुनाव कराया गया था. सोमवार को हुई मतगणना में भाजपा ने जहां 12 सीटें जीतीं वहीं कांग्रेस सिर्फ दो सीटें हासिल कर सकी. एक सीट निर्दलीय के खाते में गई. बी.एस. येदियुरुप्पा को अपनी सरकार बचाने के लिए कम से कम छह सीटों पर जीत की दरकार थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details