अशोकनगर : मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव सुगबुगाहट के साथ ही सियासत में शह और मात का खेल शुरु हो गया है. सियासी पार्टियां अपने विरोधी दलों को नीचा दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ये ऑडियो उस वक्त का है, जब सिंधिया कांग्रेस नेता हुआ करते थे. इस ऑडियो में कांग्रेस नेत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बातचीत है. जिसमें कुछ पैसे के लेनदेन का जिक्र किया गया है.
वायरल ऑडियो 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेत्री अनीता जैन ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात करते हुए अपनी बहू आशा दोहरे को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने की बात कर रही थीं. लेकिन उसी समय कांग्रेस पार्टी द्वारा जजपाल सिंह जज्जी को कांग्रेस से टिकट दिया गया था.