दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ज्योतिरादित्य सिंधिया का 2018 विधानसभा चुनाव का ऑडियो वायरल

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का 2018 विधानसभा चुनाव का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनसे एक महिला नेता की टिकट और पैसे के लेन-देन की बात हो रही है.

jyotiraditya scindia audio goes viral
ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 11, 2020, 6:41 PM IST

अशोकनगर : मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव सुगबुगाहट के साथ ही सियासत में शह और मात का खेल शुरु हो गया है. सियासी पार्टियां अपने विरोधी दलों को नीचा दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ये ऑडियो उस वक्त का है, जब सिंधिया कांग्रेस नेता हुआ करते थे. इस ऑडियो में कांग्रेस नेत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बातचीत है. जिसमें कुछ पैसे के लेनदेन का जिक्र किया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वायरल ऑडियो 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेत्री अनीता जैन ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात करते हुए अपनी बहू आशा दोहरे को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने की बात कर रही थीं. लेकिन उसी समय कांग्रेस पार्टी द्वारा जजपाल सिंह जज्जी को कांग्रेस से टिकट दिया गया था.

इस पर सिंधिया ने अनीता जैन से कहा था कि चुनाव के बाद प्रदेश में अपनी ही सरकार बनने वाली है और वो उनको सरकार में ऊंचा पद देंगे. चुनाव के 15 माह बाद ये ऑडियो तब वायरल किया गया है, जब मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं.

वायरल ऑडियो

हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसे वक्त पर इस ऑडियो के वायरल होने के पीछे क्या वजह हो सकती है, ये बड़े नेता ही जान सकते हैं. लगातार इंटरनेट के जरिए ऑडियो तमाम लोगों तक भी पहुंच रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details