नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस मुरलीधर को बुधवार को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में तबादला कर दिया गया. तबादले के बारे में एक सरकारी अधिसूचना बुधवार को जारी की गई.
दरअसल मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे से सलाह के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस मुरलीधर को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित कर दिया.
जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने मुरलीधर को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में कार्याभार संभालने का निर्देश दिया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 12 फरवरी को हुई अपनी बैठक में न्यायमूर्ति मुरलीधर को दिल्ली उच्च न्यायालय से पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी.
सरकारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि संविधान के आर्टिकल 222 के तहत,सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अनुशंसा पर राष्ट्रपति जस्टिस मुरलीधर का दिल्ली हाईकोर्ट के जज से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज के तौर पर तबादला करते हैं.
दिल्ली हिंसा पर सुनवाई में सख्त टिप्पणी
बता दें कि बुधवार को न्यायमूर्ति मुरलीधर और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की खंडपीठ ने भाजपा नेताओं कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ हिंसा और न्यायिक जांच की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कथित रूप से घृणास्पद भाषण देने के मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया एवं कल तक के लिए न्यायालय स्थगित कर दिया. बाद में इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ को सौंप दी गई थी.
दिल्ली हिंसा को लेकर बुधवार को जस्टिस मुरलीधर ने कहा था कि हम देश में दोबारा 1984 जैसी घटना होने नहीं दे सकते.