नई दिल्लीः प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई के बाद सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एस रविंद्र भट्ट भी भीमा कोरेगांव मामले से अलग हो गए हैं. न्यायमूर्ति रविंद्र भट्ट ने भीमा कोरेगांव केस के आरोपी गौतम नवलखा की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है.
बता दें कि गौतम नवलखा दी गई अंतरिम सुरक्षा शुक्रवार को समाप्त हो जाएगी. CJI रंजन गोगोई और जस्टिस रविंद्र भट्ट के इस मामले से अलग होने के बाद अब दूसरी पीठ का गठन होगा.
नवलखा की याचिका गुरुवार को न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति एस रवीन्द्र भट्ट की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिये आयी. यह मामला पेश होते ही न्यायमूर्ति भट्ट ने इसकी सुनवाई से खुद को अलग कर लिया.
शुक्रवार को गौतम नवलखा की याचिका पर नई पीठ सुनवाई करेगी. नवलखा ने अपनी याचिका में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर और बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की है.
उच्च न्यायालय ने 2017 के कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले में जनवरी, 2018 में गौतम नवलखा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी निरस्त करने से 13 सितंबर को इंकार कर दिया था.