दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कंगना रनौत को मिला जस्टिस फॉर सुशांत फोरम का साथ - पटना की राजधानी

पटना की राजधानी में जस्टिस फॉर सुशांत फोरम के कार्यकर्ताओं ने संजय राउत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही संगठन सड़कों पर कंगना रनौत के समर्थन में उतर गया है.

संजय राउत के खिलाफ नारेबाजी
संजय राउत के खिलाफ नारेबाजी

By

Published : Sep 5, 2020, 10:55 PM IST

पटना :जस्टिस फॉर सुशांत फोरम बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में उतर गया है. फोरम के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया. जस्टिस फॉर सुशांत फोरम के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कंगना रनौत शुरू से ही सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए जंग लड़ रही हैं.

जस्टिस फॉर सुशांत फोरम की कार्यकर्ता प्रीति पाठक ने कहा कि देश में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. एक महिला ने हिम्मत करके सुशांत को न्याय दिलाने के लिए उनके गुनहगारों के खिलाफ आवाज उठाई, तो उन्हें डराया जा रहा है. अपने देश को माता के नाम से जानते हैं और इस देश में महाराष्ट्र सरकार महिला के साथ दुर्व्यवहार कर रही है.

जस्टिस फॉर सुशांत फोरम

यह बिल्कुल गलत है. जब तक सुशांत सिंह राजपूत को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हमारा ये आंदोलन जारी रहेगा.

'ये एक महिला का अपमान है'
कार्यकर्ताओं ने कहा कि महाराष्ट्र में आने से रोकना बिल्कुल गलत है. संजय राउत ने एक महिला का अपमान किया है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसलिए आज हम उनका पुतला दहन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details