दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही बने मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश - न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही

न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही ने मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली.

न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही

By

Published : Nov 11, 2019, 11:59 PM IST

चेन्नई : न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही ने सोमवार को मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उन्हें पद की शपथ दिलायी. इस दौरान मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, विधानसभाध्यक्ष पी. धनपाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

मौजूदा नियुक्ति के पहले शाही पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे .

साही ने विजया ताहिलरमानी का स्थान लिया है. ताहिलरमानी ने मेघालय स्थानांतरण किए जाने पर पुनर्विचार के लिए उनके आग्रह पर उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम के इनकार के बाद इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें : शेषन को उनके पैतृक गांव थिरुनल्लाई में दी गयी श्रद्धांजलि

ताहिलरमानी का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद न्यायमूर्ति वी कोठारी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था .

ABOUT THE AUTHOR

...view details