चेन्नई : न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही ने सोमवार को मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उन्हें पद की शपथ दिलायी. इस दौरान मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, विधानसभाध्यक्ष पी. धनपाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
मौजूदा नियुक्ति के पहले शाही पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे .