श्रीनगर :चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप के बीच पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के पूर्व नेता जुनैद अजीम मट्टू को बुधवार को दूसरी बार श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) का मेयर चुन लिया गया. इस साल जून में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसके बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था.
इससे पहले, पूर्व डिप्टी मेयर शेख इमरान के समर्थकों ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे 'लोकतंत्र की हत्या' बताया. विरोध प्रदर्शन किया. शेख इमरान के पार्षद और समर्थक अकीब रेनजो ने कहा, 'हमारे सहयोगियों को अनुचित प्रक्रिया का विरोध करने के लिए मतदान केंद्र के बाहर पीटा गया. यह लोकतंत्र की हत्या है.'
पूर्व डिप्टी मेयर शेख इमरान के समर्थकों ने विरोध जताया उन्होंने बताया कि हमने जुनैद को मेयर के रूप में चुने जाने का विरोध किया, तो हमें पुलिस ने पीटा. हमारे कपड़े फट गए. हम विरोध जारी रखेंगे.
जेल में बंद रहने वाले लगा रहे आरोप : मट्टू
जीत दर्ज करने के बाद जुनैद अजीम मट्टू ने कहा, 'आज मैंने लगभग पूर्ण बहुमत के साथ वापसी की है. मैंने कुल मतों में से 44 वोट हासिल किए. योग्य पार्षदों ने मुझे फिर से चुना है. उन्हें मुझसे बहुत उम्मीदें हैं और मैं उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.'
आरोपों पर, मट्टू ने कहा, 'उन्होंने अराजकता पैदा की. हमारे ऊपर चश्मा फेंक दिया. यह प्रक्रिया खुली थी, गुप्त नहीं थी. आरोप वह लोग लगा रहे हैं जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं और जेल में बंद रहे हैं.'
पूर्व मेयर सलमान सागर ने साधा निशाना यह चुनाव नहीं है, बल्कि चयन है : सागर
शहर के पूर्व मेयर और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सलमान सागर ने मेयर चुनाव को 'चयन' करार दिया. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से एक्टिंग मेयर को पीटा गया, लाठीचार्ज किया गया. एक वर्ग को वोट देने की अनुमति दी गई जबकि दूसरे को केंद्र से बाहर कर दिया गया. यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर धब्बा है. मुझे लगता है कि यह एक चयन था न कि चुनाव.' सलमान सागर कॉर्पोरेटर चुनाव में सूरा और सोलाना क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
पढ़ें- श्रीनगर : अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में मेयर जुनैद मट्टू की हार