श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा शहर के परछू इलाके के जुनैद अल्ताफ ने अपना पहला उपन्यास लिखा है, जो सैकड़ों युवाओं को प्रभावित करने के लिए तैयार है. यह उपन्यास निराश युवाओं को हौसला देगा.
21 साल के जुनैद के अनुसार यह पुस्तक सैकड़ों युवाओं को प्रभावित करेगी. यह किताब उन लोगों को प्रोत्साहन देगी, जो अपने ख्वाब पूरा न होने के कारण कठोर कदम उठाते हैं. फिलहाल जुनैद अल्ताफ पुलवामा के गवर्नमेंट बॉयज डिग्री कॉलेज में पढ़ रहे हैं, और कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी किताब 'फाइब ऑफ ए ड्रीमर' रिलीज की थी.
ईटीवी इंडिया से बात करते हुए जुनैद ने कहा कि उन्हें बचपन से ही लिखने का शौक है और पिछले एक साल में इस किताब को लिखा है, जो 110 पृष्ठों लंबी है.