नई दिल्ली : विशेष एनडीपीएस अदालत ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. इसको लेकर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष जमानत याचिका दायर की है. इस मामले की सुनवाई 23 सितंबर को की जाएगी.
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित नशीले पदार्थों के एक मामले के सिलसिले में रिया और शौविक को नशीले पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था.
रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत बढ़ी क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 95 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. इस मामले की जांच को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच गतिरोध भी देखा जा चुका है.
बता दें कि सुशांत बीते 14 जून को अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे और मुंबई पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया था. दिवंगत अभिनेता के पिता ने बाद में पटना में एक पुलिस शिकायत दर्ज करायी, जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनकी राशि के गबन का आरोप लगाया.
उच्चतम न्यायालय ने सुशांत के पिता द्वारा पटना में अभिनेत्री एवं अन्य के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी को सीबीआई को स्थानांतरित किये जाने के निर्णय को बरकरार रखा था.