दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी: पीएफआई सदस्यों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी - देशद्रोह के मामले

5 अक्टूबर को मथुरा में पकड़े गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों पर देशद्रोह के मामले में सोमवार को अपर जिला सेशन न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट में पेशी हुई.

mathura pfi members hearing in court
अपर जिला सेशन न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट में हुई पेशी

By

Published : Feb 1, 2021, 9:06 PM IST

मथुरा :उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पिछले साल 5 अक्टूबर को पकड़े गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार सदस्यों पर देशद्रोह के मामले में सोमवार को अपर जिला सेशन न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट में पेशी हुई. 10 मिनट बहस होने के बाद चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पांचवें आरोपी रऊफ शरीफ के खिलाफ नए सिरे से बी वारंट जारी किया गया है.

14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ी.

पीएफआई के चार सदस्यों की कोर्ट में पेशी

पिछले साल पांच अक्टूबर को पीएफआई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्य अतीकुर्रहमान, आलम, सिद्दीकी ओर मसूद को पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया था. चारों सदस्यों के पास से जस्टिस फॉर हाथरस पंपलेट, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद की गई थी. ये लोग हाथरस में जाकर हिंसा फैलाना चाहते थे. 7 अक्टूबर को चारों आरोपियों के खिलाफ थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ. सोमवार को अपर जिला सेशन न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट में चारों आरोपियों की पेशी हुई.

पीएफआई के सदस्यों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ी

अपर जिला सेशन न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट में पीएफआई के चारों सदस्य की पेशी हुई. अधिवक्ता के बहस किए जाने के बाद न्यायालय ने चारों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन की बढ़ा दी है. फिलहाल चारों आरोपी मथुरा जिला कारागार में बंद हैं.

पीएफआई के मामले में एसटीएफ कर रही जांच

जनपद में पकड़े गए पीएफआई के सदस्य से पूछताछ लखनऊ एसटीएफ की टीम कर रही है. पीएफआई के सदस्यों पर तीन अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

पांचवें आरोपी के खिलाफ बी वारंट जारी

हाथरस में दंगा भड़काने की साजिश और आर्थिक मदद पहुंचाने में रऊफ शरीफ नाम प्रकाश आने पर पुलिस ने शरीफ की तलाश शुरू कर दी. पिछले साल 18 नवंबर को त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर पुलिस ने पीएफआई छात्र विंग के महासचिव रऊफ शरीफ को गिरफ्तार कर लिया था. आज अपर जिला सेशन न्यायाधीश की कोर्ट में रऊफ शरीफ की पेशी होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से आरोपी पेश नहीं हो सका. न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ नए सिरे से बी वारंट जारी कर दिया गया है. रऊफ शरीफ को लेकर 16 फरवरी को सुनवाई होगी.

छठवें आरोपी की गिरफ्तारी पर रोक

पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ में छठवें आरोपी दानिश का नाम प्रकाश में आया है. हाईकोर्ट ने दानिश की गिरफ्तारी पर 22 मार्च तक रोक लगा दी है.

पढ़ें:वर्चुअल कोर्ट के साथ-साथ फिजिकल सुनवाई भी होगी शुरू: चीफ जस्टिस

10 मिनट तक हुई बहस

आरोपी पक्ष अधिवक्ता मधुवन दत्त चतुर्वेदी ने बताया कि पीएफआई के चार सदस्यों की सोमवार को अपर जिला सेशन न्यायाधीश की कोर्ट में पेशी हुई. 10 मिनट बहस होने के बाद चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, रऊफ शरीफ के खिलाफ नए सिरे से बी वारंट जारी किया गया है. जांच में दानिश का नाम प्रकाश में आया था. हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर 22 मार्च तक रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details