दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या फैसले पर वरिष्ठ न्यायाधीशों ने की CJI गोगोई की प्रशंसा - judges praise CJI Ranjan

शनिवार को सर्वसम्मत फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया. इस ऐतिहासिक फैसले के लिए कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीशों ने सीजेआई की जमकर प्रशंसा की.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई

By

Published : Nov 11, 2019, 8:27 AM IST

गुवाहाटी: उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशों ने रविवार को प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का सही ढंग से हल निकालने और अति संवेदनशील मुद्दे पर फैसला सुनाने के लिए जमकर प्रशंसा की.

यहां एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में देश के अगले नामित प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे ने कहा कि न्यायमूर्ति गोगोई का धैर्य, साहस और चरित्र इतना मजबूत है कि कुछ भी गलत हो पाना मुश्किल है.

शनिवार को सर्वसम्मत फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया और केंद्र सरकार को सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ का भूखंड आवंटित करने का निर्देश दिया.

हालांकि न्यायमूर्ति गोगोई ने रविवार को कार्यक्रम में फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी विवादास्पद मुद्दे पर बात नहीं करना चाहता. यह सही मौका नहीं है.'

पढ़ें- अयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु

न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा, 'मैं स्वयं को न्यायमूर्ति गोगोई के साथ काम करने का अवसर मिलने के लिए सौभाग्यशली मानता हूं जिनका धैर्य, साहस और चरित्र इतना मजबूत है कि कुछ भी गलत होना मुश्किल है.'

उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र सभी नागरिकों के कल्याण के लिए बनाया गया है और एक स्वतंत्र न्यायपालिका इस उद्देश्य को पूरा करने वाले उपकरणों में से एक है.'

उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रकाशित 'कोर्ट्स ऑफ इंडिया: पास्ट टू प्रेजेंट' के असमिया संस्करण के विमोचन के दौरान जस्टिस बोबडे ने कहा, 'आज हम इसकी विरासत और उपलब्धि को स्वीकार करने और उसका जश्न मनाने के लिए यहां जुटे हैं.'

पढ़ें- CJI रंजन गोगोई ने जस्टिस बोबडे को अगला मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की

एक अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश अरूण मिश्रा ने कहा कि न्यायमूर्ति गोगोई ने देश के समक्ष मौजूद 'सर्वाधिक महत्वपूर्ण अनिर्णय' पर निर्णय दिया.

न्यायमूर्ति श्रीपति रवीन्द्र भट ने कहा कि कल हमने इतिहास बनते देखा और मुझे विश्वास है कि भारतीय न्यायिक इतिहास में यह अमिट रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details