दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाही अंदाज में हुआ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे का विवाह

तीर्थ नगरी पुष्कर में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे गिरीश और प्राची ज्याणी ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए. शादी में शिरकत करने बड़ी संख्या में कई राजनीतिक हस्तियां और वीवीआईपी पुष्कर पहुंचे.

jp-naddas-son-girish-wedding-in-pushkar
जेपी नड्डा के बेटे ने प्राची संग लिए सात फेरे

By

Published : Feb 26, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:40 PM IST

शिमला/जयपुर : राजस्थान के तीर्थ नगरी पुष्कर में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शाही बारात निकली. नड्डा के पुत्र गिरीश नड्डा की शादी समारोह में कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की.

गिरीश नड्डा वेद विद्यापीठ से हाथी पर बैठकर गुलाब निवास होटल में पहुंचे. इस दौरान गिरीश हाथी पर बैठे हुए नाचते भी दिखाई दिए. गिरीश ने अपनी जीवन संगिनी प्राची ज्याणी के साथ वैदिक मंत्रोचारण के बीच एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए.

धूम-धाम से हुई जेपी नड्डा के बेटे की शादी

शादी समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, सुरेश सिंह रावत सहित कई बड़े नेताओं ने शिरकत की.

ये भी पढ़ें:देश में भारत माता की जय बोलने वाला ही रहेगा- जयराम ठाकुर

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे. दोनों होटलों में परिंदा भी पर नहीं मार सके इसके लिए काफी सुरक्षा बल तैनात किया गया था. शादी समारोह के लिए होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

विवाह की अंतिम रस्में नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर में संपन्न होंगी. नवदंपति के साथ नड्डा परिवार और रिश्तेदार 27 फरवरी की शाम को बिलासपुर पहुंचेंगे. 28 फरवरी को नड्डा निवास में वधू प्रवेश की रस्में पूरी होंगी. 29 फरवरी को सहभोज होगा. सहभोज में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व दिल्ली सहित पूरे उत्तरी भारत के अतिथि शामिल होंगे. भोज कार्यक्रम में 15 से 20 हजार लोग आ सकते हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details