दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जे पी नड्डा दिसंबर में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे - bjp president jp nadda

बंगाल में 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने वाला है. इसको देखते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिसंबर में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे.

etvbharat
etvbharat

By

Published : Nov 24, 2020, 6:54 AM IST

कोलकाता :भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा 2021 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के संगठन का जायजा लेने के लिए दिसंबर के दूसरे सप्ताह में राज्य का दौरा करेंगे। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी.

प्रदेश भाजपा के सूत्रों ने कहा कि देर रात के घटनाक्रम में यह तय किया गया कि वह 7 से 10 दिसंबर के बीच बंगाल की दो दिवसीय यात्रा करेंगे.

राज्य भाजपा के एक नेता ने कहा, तारीखों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. यह अगले कुछ दिनों में तय किया जाएगा। संभावित तारीखें 7-10 दिसंबर के बीच होंगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पिछले हफ्ते कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नड्डा अगले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव तक हर महीने राज्य का दौरा करेंगे.

294 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details