दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेट हुए - जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित

By

Published : Dec 13, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 7:29 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को ट्वीट कर कहा, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा, मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

नड्डा के संक्रमण की खबर सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी प्रार्थानाएं नड्डा और उनके परिजनों के साथ हैं.

नड्डा के कोरोना संक्रमित होने के बाद ममता बनर्जी का ट्वीट

बता दें कि इससे पहले भी कई दिग्गजों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आ चुकी हैं. गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमण के कारण कुछ दिनों तक अस्पताल में रहे थे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुई थीं.

यह भी पढ़ें: कोरोना ने पूर्व क्रिकेटर समेत कई दिग्गजों की ली जान, सितारे भी प्रभावित

इसके अलावा कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. दर्जनभर से अधिक नेताओं की कोरोना संक्रमण के कारण मौत भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना का प्रकोप, संक्रमण से जंग हारे यह कांग्रेसी दिग्गज

Last Updated : Dec 13, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details