शिमला : दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 300 से ज्यादा लोग घायल हैं. अर्धसैनिक बलों के मोर्चा संभालने के बाद राजधानी में स्थिति सामान्य होती दिख रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले पर चुप्पी साध ली.
राजधानी में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष लागातार केंद्र सरकार पर हमलावर बना हुआ है. दिल्ली हिंसा को लेकर भाजपा नेताओं पर जनता को उकसाने के आरोप भी लगे हैं.
दिल्ली हिंस पर नड्डा ने साधी चुप्पी भाजपा नेताओं पर लगे आरोपों और दिल्ली हिंसा को लेकर जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली. नड्डा ने इस मामले पर बोलने से इनकार कर दिया.
नड्डा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं और वह शुक्रवार को शिमला में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान जब उनसे दिल्ली हिंसा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली. नड्डा ने इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
पढ़ें-अमित शाह की अध्यक्षता में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक