नई दिल्ली: बीजेपी मुख्यालय में दिल्ली के किसानों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संबोधित किया. किसानों ने संसद में कृषि सुधार कानून, 2020 पारित करने के लिए पीए मोदी को धन्यवाद दिया. जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि विधायकों को लेकर पंजाब में जो प्रदर्शन चल रहा है वह बिचौलिए लोग कर रहे हैं, इसमें कोई भी किसान शामिल नहीं है.
जेपी नड्डा ने कहा कि किसानों को समझना होगा कि जो लोग उनको भ्रमित और गुमराह कर रहे हैं वह उनके हितैषी नहीं हैं. जो लोग किसानों के आसपास घूम रहे हैं. वह राजनीतिक लोग हैं. इन लोगों को किसानों की कोई चिंता नहीं है. बस अपनी सियासत चमकाना चाहते हैं. किसानों की सबसे बड़ी हितैषी मोदी सरकार है.
उन्होंने कहा कि कृषि विधेयक किसानों के हित के लिए हैं. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग एक्ट में साफ लिखा है कि कोई भी कॉन्ट्रैक्ट जमीन का नहीं होगा. जमीन पर उपजाई गई चीजों पर होगा. कोई गलती या बदमाशी से अगर जमीन का कॉन्ट्रैक्ट भी करले तो वो रद्द हो जाएगा.