नई दिल्ली : भाजपा ने प्रतिदिन 5 करोड़ लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए भाजपा के एक करोड़ कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगातार दो दिन तक बैठक कर अलग-अलग राज्यों के भाजपा अधिकारियों से बात की.
नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिवों प्रदेश के सभी अध्यक्षों से अपील की कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भोजन पहुंचाने वाली टीम के लिए टास्क फोर्स तैयार करें. यह टास्क फोर्स शहरी और ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन भोजन करवाएगा.
शुक्रवार को लोगों को भोजन कराने के इस मुहिम की शुरूआत खुद जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित अपने निवास से की.
इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'संक्रमण के वैश्विक संकट के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सही अर्थो में वैश्चिक नेता' की भूमिका निभाते हुए इस भीषण आपदा से निपटने में विश्व को नई राह दिखाई है. दक्षेस देशों की बैठक के बाद उनके आह्वान पर जी-20 देशों की वर्चुअल मीटिंग इस दिशा में एक सराहनीय कदम है. मैं प्रधानमंत्री की निर्णायक भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं.'