नई दिल्ली : भाजपा को अमित शाह के स्थान पर आज नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा को इस पद पर निर्विरोध रूप से चुना गया. पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह ने जेपी नड्डा के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की.
मौके पर भाजपा मुख्यालय में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहे.
यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर श्रीकांत शर्मा ने कहा जेपी नड्डा संगठन के पुराने व्यक्ति हैं अमित शाह का कार्यकाल स्वर्णिम कार्यकाल रहा और उन्हीं के कार्यों को जेपी नड्डा भी आगे बढ़ाएंगे. जेपी नड्डा के कार्यकाल में बीजेपी और विकास करेगी.
वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि अमित शाह का कार्यकाल स्वर्णिम रहा लेकिन जेपी नड्डा भी संगठन के पुराने व्यक्ति हैं और बीजेपी उनके नेतृत्व में भी और राज्यों में सत्ता स्थापित करेगी. उन्होंने कहा के पार्टी आज विश्व की नंबर वन पार्टी बन चुकी है.
पार्टी के नेता नरेंद्र तोमर ने नड्डा की संभावित नियुक्ति पर कहा कि उनके पास विशाल संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव है और आश्वासन जताया कि पार्टी उनके नेतृत्व में मजबूत ही होगी. नड्डा से पहले अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.
मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र और भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार शाम बैठक करेंगे. नड्डा भाजपा के अध्यक्ष पद के लिए लंबे समय से प्रधानमंत्री मोदी और शाह की पसंद के तौर पर देखे जा रहे हैं.
सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नड्डा के चुने जाने का भरोसा जताया.
भाजपा के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह पार्टी के संगठन चुनाव प्रक्रिया के प्रभारी हैं. सोमवार को उनके समक्ष हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में नड्डा का नामांकन हुआ.
शाह की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक
इससे पहले शाह ने रविवार शाम में कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक की. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई कि बैठक में क्या चर्चा हुई, सूत्रों ने कहा कि पार्टी नेताओं ने चुनावी कवायद के बारे में विस्तार से चर्चा की.