श्रीनगर : हाल ही में नौ महीने बाद जेल से रिहा हुए पत्रकार काजी शिबली को वापस जेल भेज दिया गया है. 30 जुलाई को श्रीनगर साइबर पुलिस ने काजी शिबली को अज्ञात कारणों से एक समन जारी कर उन्हें साइबर पुलिस स्टेशन पर पेश होने के लिए कहा गया था. इसके बाद 31 जुलाई को शिबली शिबली साइबर पुलिस सेल श्रीनगर में पहुंचे, जहां से उन्हें 3 अगस्त को सेंट्रल जेल श्रीनगर भेज दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक शिबली को सीआरपीसी की धारा 107 के तहत जेल भेजा गया. शिबली कश्मीर नामक समाचार पोर्टल चलाते हैं.