नई दिल्ली/गाजियाबाद:बदमाशों के हमले में घायल पत्रकार विक्रम जोशी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. बता दें कि सोमवार रात पत्रकार पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. जिसमें एसएसपी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है.
वहीं अब परिजनों ने इसे लेकर पुलिस पर सवाल उठाए हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है, उसे पहले से जानकारी थी कि पत्रकार पर जानलेवा हमला होगा, लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया. परिजनों ने मृतक पत्रकार का शव लेने से इनकार कर दिया है.
उनका कहना है कि सिर्फ चौकी इंचार्ज ही नहीं बल्कि अन्य पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल हैं. बिना पुलिस की सांठगांठ के इस तरह का हत्याकांड मुमकिन नहीं है. अब पत्रकार की मौत के बाद उनका परिवार मामले में इंसाफ की मांग कर रहा है. परिवार का कहना है कि पत्रकार के गुनहगारों को भी विकास दुबे जैसी सजा मिलनी चाहिए.
परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल. बता दें कि अब तक नौ बदमाशों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस की छह टीमें इस मामले में काम कर रही हैं. पकड़े गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी का नाम रवि है.
बताया जा रहा है कि आरोपी रवि और उसके साथियों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया. पत्रकार अपनी बहन के घर से बाइक पर निकले और योजना के तहत पहले ही सभी बदमाश रोड किनारे बैठे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने पत्रकार को चारों तरफ से घेर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों का नाम और पता पुलिस ने जारी किया है
- रवि, पुत्र मातादीन, निवासी-माता कॉलोनी विजय नगर
- छोटू, पुत्र कमालउद्दीन, निवासी- 512 चरण सिंह कॉलोनी
- मोहित, पुत्र अमित कुमार, निवासी-भाव देवव्रत कॉलोनी, विजयनगर
- दलवीर, पुत्र वीर सिंह, निवासी-H ब्लॉक सेक्टर 9, विजयनगर
- आकाश उर्फ लुल्ली, पुत्र शंकरनाथ, निवासी-चरण सिंह कॉलोनी, विजयनगर
- योगेंद्र, पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी- 363 सेक्टर 11, विजयनगर
- अभिषेक हकला, पुत्र शिवाकांत सरोज, निवासी- लाल क्वार्टर थाना साहिबाबाद
- अभिषेक मोटा, पुत्र मंगल सिंह, माता कॉलोनी, सेक्टर 12, विजयनगर
- शाकिर, पुत्र साबिर चरण सिंह, कॉलोनी विजयनगर
इसके अलावा माता कॉलोनी विजय नगर के रहने वाले आकाश बिहारी पुत्र अशोक की गिरफ्तारी की प्रयास में पुलिस जुटी हुई है.