विशाखापत्तनम : भारत-अमेरिका की तीनों सेनाएं मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) के लिए संयुक्त रूप से अभ्यास करेंगी. इस संयुक्त अभ्यास का नाम ' टाइगर ट्रायम्फ' रखा गया है. दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी के अनुरूप यह अभ्यास देश के पूर्वी तट विशाखापत्तनम में 21 नवम्बर तक चलेगा.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय नौसेना का जहाज जलाश्व, ऐरावत और संध्याक, 19 मद्रास और सात गार्ड्स और भारतीय वायु सेना के एमआई -17 हेलीकॉप्टर के साथ रैपिड एक्शन मेडिकल टीम (RAMT) भाग लेंगे.
अमेरिका की तरफ से अमेरिकी नेवी शिप जर्मेनटाउन थर्ड मरीन डिवीजन के सैनिकों के साथ इसका प्रतिनिधित्व करेगा. इस अभ्यास का उद्देश्य एचएडीआर संचालन को बेहतर तरीके से विकसित करना है.
इस संयुक्त अभ्यास का उद्धाटन समारोह 14 नवम्बर को दोनों देशों के ध्वजों के साथ आईएनएस जलाश्व में आयोजित किया जाएगा. दोनों राष्ट्रों की नौसेनाएं एक दूसरे के साथ अभ्यास, विशेषज्ञ के अनुभव का साझा, खेल के साथ सामाजिक सहभागिता में भी भाग लेंगे.