दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अजेय वॉरियर 2020 : भारत और यूके की सेनाएं कर रही हैं संयुक्त सैन्य अभ्यास, जानें मकसद - Ajeya Warrior 2020

भारत और यूनाइटेड किंगडम की सेनाओं के बीच अभ्यास 'अजय्या वारियर 2020' का पांचवा संस्करण गुरुवार को यूनाइटेड किंगडम के सैलिसबरी मैदान में शुरू हो गया है.

joint-exercise-india-uk-armies-begins
यूके में शुरू हुआ भारत संग सैन्य अभ्यास

By

Published : Feb 14, 2020, 7:40 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:08 AM IST

नई दिल्ली : भारत और यूनाइटेड किंगडम की सेनाओं के बीच अभ्यास 'अजेय वॉरियर 2020' (Ajeya Warrior 2020) का पांचवा संस्करण गुरुवार को यूनाइटेड किंगडम के सैलिसबरी मैदान में शुरू हो गया है.

गौरतलब है कि अभ्यास का उद्देश्य शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आतंकवाद अभियानों के लिए सैनिकों को प्रशिक्षित करना है.

बता दें, यूके 7 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर टॉम बेविक ने उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय दल का स्वागत किया.

रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभ्यास के हिस्से के रूप में, आतंकवाद-रोधी और आतंकवाद-रोधी अभियानों से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान, प्रदर्शन और अभ्यास आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ें :मेघालय में भारत-बांग्लादेश का संयुक्त सैन्य अभ्यास

इसमें कहा गया है कि दोनों सेनाएं परिस्थितियों से निपटने के लिए जरूरत पड़ने पर अपने अनुभव भी साझा करेंगी.

अभ्यास के बाद जरूरत पड़ने पर दोनों लोकतांत्रिक देशों की सेनाएं संयुक्त रूप से अभियान चलाने में एक साथ खड़ी होंगी.

विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों लोकतांत्रिक देशों की सेनाओं को एक साथ प्रशिक्षण देने और एक-दूसरे के समृद्ध परिचालन अनुभव हासिल करने के लिए यह अभ्यास एक बेहतरीन कदम है.

इसका समापन 72 घंटों के संयुक्त अभ्यास के साथ होगा.

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details