जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्यपीठ जोधपुर में ट्विटर के सीईओ की ओर से ब्राह्मण समाज के विरुद्ध किए गए विवादित ट्वीट पर दर्ज एफआईआर को निरस्त करवाने को लेकर टि्वटर के सीईओ जैक डॉर्सी की ओर से दायर याचिका पर बुधवार को जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की एकल पीठ में सुनवाई होनी थी.
लेकिन, कॉज लिस्ट में उक्त मामला 256 नंबर पर लिस्टिंग होने के कारण और समय अभाव के चलते सुनवाई नहीं हो सकी. इसमें याचिकाकर्ता के अधिवक्ताओं की ओर से उक्त मामले में लंच टाइम के समय कोर्ट के समक्ष उक्त मामले को मेंशन करवाते हुए सुनवाई की तारीख मुकर्रर करवाई गई.
इसे भी पढ़ें:- आधार कार्ड से सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक करना प्राइवेसी के लिए खतरा, जानें विशेषज्ञों का राय
वहीं अब इस मामले पर 23 अक्टूबर को फिर से सुनवाई होगी. इस मामले में सह आरोपी मिस अन्ना वेरीफाड की ओर से एफआईआर निरस्त करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने को लेकर 482 नंबर की याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई. लेकिन समय का अभाव होने की वजह से इस याचिका पर भी सुनवाई नहीं हो सकी. याचिकाकर्ता राजकुमार की ओर से अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने मामले का जांच सही से नहीं होने को लेकर हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र लगाया था. जिसके बाद इन सभी याचिकाओं पर 23 अक्टूबर को सुनवाई होगी.