हैदराबाद : अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन और यूरोप के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक आयोग (यूएनईसीई) की रिपोर्ट कहती है कि कोरोना संक्रमण के बाद ट्रांसपोर्ट सेक्टर में निवेश लाखों नए रोजगार पैदा कर सकता है और देशों को हरियाली, स्वस्थ अर्थव्यवस्थाओं की ओर बढ़ने में मदद कर सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में एक करोड़ अतिरिक्त नौकरियों का सृजन किया जा सकता है. यूएनईसीई क्षेत्र में 29 लाख सभी वाहनों का 50 प्रतिशत बिजली से निर्मित होता है. इसके अलावा दुनियाभर के 50 लाख और यूएनईसीई क्षेत्र में 25 लाख नए रोजगार सृजित किए जा सकते हैं.
यदि यूएनईसीई देशों ने सार्वजनिक परिवहन में निवेश को दोगुना कर दिया है. अन्य कारक जो परिवहन के बाहर रोजगार सृजन का समर्थन कर सकते हैं, उनमें तेल पर खर्च में कमी और ऊर्जा के उत्पादन और उपयोग से संबंधित वस्तुओं और सेवाओं पर खर्च में वृद्धि शामिल है. निजी यात्री और माल परिवहन का विद्युतीकरण भी रोजगार पैदा करेगा. खासकर अगर बिजली अक्षय स्रोतों से आती है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह से हरियाली परिवहन प्रणालियों में बदलावों के कारण उत्पन्न ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन, वायु और ध्वनि प्रदूषण और यातायात की भीड़ में कमी आएगी. इससे कम सड़क दुर्घटनाएं हो सकती हैं. परिवहन क्षेत्र को हरा-भरा करने से रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए रिपोर्ट में नीतियों की एक व्यापक श्रेणी के कार्यान्वयन की सिफारिश की गई है. इनमें कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा, श्रम बाजार की नीतियां, सामाजिक संवाद और मौलिक अधिकारों को बढ़ावा देना शामिल होगा.