नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति जगदीश कुमार का कार्यकाल विवादों में घिरा रहा है. इस दौरान 2016 के चर्चित राजद्रोह मामले से लेकर सोमवार को छात्रों के आंदोलन के कारण केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री के छह घंटे तक फंसे रहने जैसी घटनाएं हुईं. कई बार प्रदर्शन के दौरान उनके कार्यालय की तालाबंदी भी हुई.
गौरतलब है कि कुमार को जनवरी 2016 में कुलपति बनाया गया था और उनका कार्यकाल पूरा होने में अभी एक वर्ष से अधिक का समय बाकी है.
अपनी नियुक्ति के एक सप्ताह बाद ही कुलपति के रूप में उनका विवाद से सामना हुआ, जब छात्रों ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ कार्यक्रम करने की कोशिश की और उनका प्रशासन से टकराव हुआ.
इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं मिलने के बाद छात्रों ने नौ फरवरी, 2016 को एक बहस आयोजित की, जिसमें कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी नारे लगाये गये.
पढ़ें : JNU Protest: छात्रों के विरोध प्रदर्शन से कई सड़कों पर लगा भीषण जाम