नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा के विरोध में जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों ने आज विरोध मार्च किया. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. मार्च के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. विश्वविद्यालय परिसर के गेट के बाहर पुलिस बल को भारी संख्या में तैनात किया गया है. यह मार्च मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक जाएगा.
जेएनयू छात्रसंघ मार्च :
- जेएनयू छात्रों को बस से मंडी हाउस ले जाया गया.
- पुलिस ने जेएनयू छात्रों को पैदल मार्च की इजाजत नहीं दी.
- छात्र जेएनयू कुलपति जगदीश कुमार को हटाने और फीस बढ़ोत्तरी का फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
- सीताराम येचुरी, वृंदा करात, डी राजा और शरद यादव और प्रकाश करात प्रदर्शन में शामिल हुए. सीताराम येचुरी
- मंडी हाउस पर कई यूनिवर्सिटी के छात्र एकजुट हुए.
- छात्र दिल्ली पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे हैं. मार्च के दौरान जेएनयू छात्र
क्या है मामला
जेएनयू परिसर में रविवार को नकाबपोश लोगों की भीड़ ने घुसकर तीन छात्रावासों में छात्रों पर हमला किया. लाठी, लोहे की छड़ हाथ में लिए इन हमलावरों ने शिक्षकों पर भी हमला किया तथा संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया.
समन्वय समिति ने जताया विरोध
इससे पहले जेएनयू के छात्रों के समर्थन में दिल्ली विश्वविद्यालय समन्वय समिति ने मार्च निकाला. सेंट स्टीफन्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने जेएनयू के छात्रों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए बुधवार को कक्षाओं का बहिष्कार किया.