नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से पीएचडी के एक छात्र शरजील इमाम को भड़काऊ भाषण देना भारी पड़ गया.
बता दें कि जेएनयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने जेएनयू प्रॉक्टर से शरजील के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दिए गए भड़काऊ भाषण के खिलाफ शिकायत की है और उनकी इस हरकत को भारत की एकता और भाईचारे के लिए खतरा बताया. वहीं जेएनयू प्रॉक्टर ने शरजील से इस मसले पर प्रोक्टोरियल समिति के समक्ष 3 फरवरी तक अपना पक्ष रखने को कहा है.
जेएनयू रजिस्ट्रार ने किया शरजील के खिलाफ बयान जारी
बता दें कि जेएनयू रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार कि ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि जेएनयू के चीफ प्रॉक्टर के ऑफिस में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के जरिए एक शिकायती पत्र भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि जेएनयू के स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस के पीएचडी के छात्र शरजील इमाम ने 16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण दिया है, जिससे भारतीय संविधान में निहित एकता, अखंडता और भाईचारे को चोट पहुंची है.