नई दिल्ली : इन दिनों देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है. इस वायरस का कोई भी इलाज अब तक नहीं ढूंढा जा सका है. ऐसे में टेस्टिंग ही एक तरीका है जिसके जरिए इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. इसी को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने आरटी-पीसीआर किट बनाई है. इस किट की खासियत यह है कि यह महज 50 मिनट में कोरोना की सटीक रिपोर्ट देने में सक्षम होगी. साथ ही यह किट पोर्टेबल होगी जिसे कही भी ले जाया जा सकेगा.
जेएनयू वैज्ञानिकों ने बनाई चिप आधारित आरटी-पीसीआर किट
बता दें कि जेएनयू वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की जांच के लिए चिप आधारित आरटी-पीसीआर किट बनाई है. जेएनयू के कुलपति प्रो. एम. जगदीश कुमार ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर जयदीप भट्टाचार्य की अध्यक्षता में यह शोध कार्य चला जिसके तहत चिप आधारित पोर्टेबल किट बनाई गई है जो किफायती दाम में बहुत ही कम समय मे कोविड-19 के सटीक नतीजे देने में सक्षम होगी.
टेस्टिंग की समस्या को देखते हुए बनाई किट
वहीं अपने इस शोधकार्य को लेकर इस प्रोजेक्ट के अध्यक्ष प्रो. भट्टाचार्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने का फिलहाल एक ही तरीका है और वह है टेस्टिंग, पर बड़े स्तर पर टेस्टिंग करना काफी मुश्किल हो रहा है जिसका कारण है महंगी टेस्टिंग और सीमित किट. ऊपर से टेस्टिंग के परिणाम भी देरी से आते हैं. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए उन्होंने इस किट को बनाया है.