नई दिल्ली :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की एंट्रेंस परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रवेश परीक्षा पांच से आठ अक्टूबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा. एनटीए ने 20 सितंबर 2020 को एक अधिसूचना जारी की जिसमें आधिकारिक वेबसाइट ने उल्लेख किया कि परीक्षार्थी आज से जेएनयूईईई 2020 के अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
सफलतापूर्वक पंजीकृत परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने प्रवेश क्रेडेंशियल के साथ आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर जाना होगा. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जेएनयूईई एडमिट कार्ड 2020 के लिए एक सीधा लिंक नीचे भी उपलब्ध कराया गया है, ताकि परीक्षार्थी अपने जेएनयूईई 2020 एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकें.
https://jnuexams.nta.nic.in/Webinfo/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=705&iii=Y
जेएनयूईई 2020 के एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, रोल नंबर और आवेदन संख्या, जेएनयूईईई 2020 परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा समय और रिपोर्टिंग समय जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे. उम्मीदवारों को जेएनयूईई 2020 एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान प्रमाण पत्र और एक पासपोर्ट आकार की फोटो (निर्दिष्ट के रूप में) ले जाना आवश्यक है.
पढ़ें:बदलते समय के साथ पाठ्यक्रम में भी बदलाव जरूरी
जेएनयूईई एडमिट कार्ड 2020 की हार्ड कॉपी और उल्लिखित आवश्यकताओं के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर अपने साथ जेएनयूईई एडमिट कार्ड 2020 ले जाना अनिवार्य है.
एनटीए ऑनलाइन, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली की ओर से जेएनयूईई 2020 का आयोजन ऑनलाइन, केंद्र-आधारित मोड पर पांच अक्टूबर 2020 को दो शिफ्टों में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम तीन बजे से शाम छह बजे तक किया जाएगा.