दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : विधायक ने दुष्कर्म की घटनाओं के लिए अभिभावकों को बताया जिम्मेदार

झामुमो के बोरिया विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने दुष्कर्म की घटना पर बयान देते हुये समाज और अभिभावकों को जिम्मेदार बताया है. दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पर विधानसभा उपचुनाव की गतिविधियों को लेकर सांसद विजय हांसदा और विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने जानकारी दी. सांसद ने कहा कि भाजपा के नेता बौखलाहट में उलुल-जुलूल बयान दे रहे हैं, वहीं विधायक ने राज्य में हो रही दुष्कर्म की घटना पर विवादास्पद बयान दे डाला.

JMM MLA Lobin Hembrom
झामुमो विधायक के बिगड़े बोल

By

Published : Oct 20, 2020, 1:51 PM IST

दुमका :दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पर विधानसभा उपचुनाव की गतिविधियों पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. लेकिन इस प्रेस वार्ता में साहिबगंज के बोरियो विधानसभा के एमएलए लोबिन हेम्ब्रम ने राज्य में हो रही दुष्कर्म की घटना पर विवादास्पद बयान दे डाला. उन्होंने कहा दुष्कर्म की घटना के लिए अभिभावक जिम्मेदार हैं.

इससे पहले उत्तरप्रदेश के बलिया जिले की बैरिया सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने दुष्कर्म पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनकी काफी किरकिरी हुई थी और अब इसी क्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने दुष्कर्म की घटना पर विवादास्पद बयान दिया है.

दुष्कर्म की घटना पर लोबिन हेम्ब्रम का विवादास्पद बयान

अभिभावकों की वजह से हो रही हैं दुष्कर्म की घटना
झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि दुष्कर्म की घटना के लिए लड़का- लड़की के अभिभावक जिम्मेदार हैं. लड़की शाम में घर से निकलती है या फिर लड़का गांजा शराब जैसे नशीले पदार्थ का सेवन करता है पर उन्हें रोकते नहीं, नतीजतन अपहरण-दुष्कर्म की घटना होती है.

सांसद विजय हांसदा ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना
इस प्रेस वार्ता में राजमहल सांसद विजय हांसदा ने बाबूलाल मरांडी के उस बयान की तीखी आलोचना की. जिसमें उन्होंने कहा था कि इस राज्य की बेहतरी के लिए सोरेन परिवार का बोरिया बिस्तर समेट देना है, उन्हें यहां से खदेड़ना है. विजय हांसदा ने कहा कि पहले बाबूलाल मरांडी सोच समझकर बयान देते थे, लेकिन भाजपा का पानी पीकर वे मर्यादा भूल चुके हैं. उन्होंने कहा कि दुमका में उन्हें कोई बैठने तक की जगह नहीं देता.

पढ़ें: मध्य प्रदेश : बैकफुट पर कमलनाथ, 'आइटम' वाले बयान पर जताया खेद

बौखला गए हैं भाजपा नेता
विजय हांसदा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने हाल ही कहा था कि सीता सोरेन जो हेमंत सोरेन के परिवार की हैं, वह ही हेमंत सरकार की आलोचना करती हैं. सांसद ने कहा कि हमारे यहां महिलाओं को भी किसी भी गलती पर बोलने की आजादी है, लेकिन भाजपा के किसी नेता ने यह दम नहीं कि वे मोदी सरकार के गलत कामों पर भी अपना मुंह खोले. इसके साथ ही साथ उन्होंने रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भी जब आए थे तो अनर्गल बयानबाजी करते थे. भाजपा के नेताओं द्वारा की जा रही इस तरह के बयानबाजी से साफ है कि वह बौखला गए हैं और इस बौखलाहट में उलुल-जुलूल बोल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details