श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर जिले में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पुलिस ने चार संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किया.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से प्रदेश में लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
सोपोर पुलिस अधीक्षक जावेद इकबाल ने बताया, 'पूछताछ के आधार पर हमने कुपवाड़ा से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद बरामद किया है और चार संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है. अब तक हमने इस मामले में छह गिरफ्तारियां की हैं. आगे की जांच जारी है.'
पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'हमें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी. यहां पर कुछ लोग है, जो आतंकी मॉड्यूल का काम कर रहे हैं. वे लोग नई भर्ती करना चाहते हैं. आतंकी गतिविधियों में तेजी लाना चाहते हैं. कल हमने चार लोगों को गिरफ्तार किया था.'
जावेद इकबाल ने कहा, 'उन लोगों ने बताया कि हमें यह आर्डर कुपवाड़ा की तरह से मिली है. वहां हमने कुपवाड़ा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया, जहां से हमें इतनी हाथियार बरामद किए हैं. जहां से हमने भारी मात्रा में गोला बारुद और हथियार बरामद किया है. हम लोगों ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे भी जांच जारी रहेगी.'
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ये लोग सोपोर जिले में लश्कर-ए-तैयबा को सक्रिय करना चाहते हैं.