श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को बांदीपोरा जिले से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से इनक्रिमिनेटिंग सामग्री बरामद की गई. अधिकारियों ने कहा कि एक विशेष सूचना के आधार पर सेना और सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में बांदीपुरा जिले में राखी हाजिन से लश्कर से जुड़े तीन आतंकी साथियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान राखी हाजिन निवासी बशीर अहमद मीर, बोरीखान मोहल्ला हाजिन निवासी इरफान अहमद भट और र्पे मोहल्ला हाजिन निवासी हिलाल अहमद के रूप में हुई है.