श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को दो महीने पुरानी जारी वह एडवाइजरी वापस लेने का निर्देश जारी किया, जिसमें पर्यटकों को आतंकी खतरे के चलते घाटी छोड़ने को कहा गया था.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की घोषणा से ठीक पहले यह एडवाइजरी जारी की थी.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल मलिक ने सलाहकारों और मुख्य सचिव के साथ 'सिचुएशन कम सिक्योरिटी रिव्यू' बैठक में पर्यटकों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी को हटाने का निर्देश जारी किया.
राज्यपाल ने निर्देश दिया कि गृह विभाग की सलाह है कि पर्यटकों को घाटी छोड़ने के लिए जारी की गई एडवाइजरी को जल्द ही हटाया जाए. यह 10 अक्टूबर से प्रभावी होगा. यानी उस दिन के बाद से पर्यटक जम्मू-कश्मीर घूम सकेंगे.