दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मलिक का उपायुक्तों को निर्देश : सरपंचों को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराना चाहिए - jk governor satyapal malik

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उपायुक्तों के माध्यम से सभी सरपंचो को हिदायत दी गई. उन्होंने कहा कि सभी सरपंच अपनी पंचायतों में 15अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वज फहराएं. पढ़ें पूरी खबर..

राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 14, 2019, 2:20 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:49 PM IST

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सभी उपायुक्तों से सरपंचों को यह निर्देश देने के लिए कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वे अपनी-अपनी पंचायतों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं.अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जम्मू कश्मीर और लद्दाख के प्रत्येक जिले में स्वतंत्रता दिवस के लिए मंगलवार को ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ हुई.

राज्यपाल को इस रिहर्सल तथा स्वतंत्रता दिवस समारोहों के आयोजन के संबंध में किए गए सुरक्षा इंतजाम के बारे में बताया गया.
राजभवन में मंगलवार की शाम को हुई बैठक में मलिक ने कानून व्यवस्था की स्थिति, सुरक्षा इंतजाम तथा राज्य में लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की.

पढ़ें ःदाऊद इब्राहिम के भाई अनीस का गुर्गा कन्नूर हवाई अड्डे से गिरफ्तार
इसी बैठक में मलिक ने सभी उपायुक्तों से सरपंचों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी पंचायतों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्देश देने के लिए कहा है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details