श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने कहा कि प्रशासन ने अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों के समाप्त होने के बाद कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति को सफलतापूर्वक संभाला है. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से अधिक समय में सुरक्षा बलों ने एक भी गोली नहीं चलाई है.
उन्होंने पाकिस्तान पर झूठा प्रचार करने का भी आरोप लगाया. खान ने कहा कि कश्मीर में उठाये गए सभी कदमों का उद्देश्य लोगों के जीवन की सुरक्षा करना है और घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'हम (लोगों की सुरक्षा में) सफल रहे हैं. एक महीने से अधिक समय गुजर गया, लेकिन कानून व्यवस्था के हालात से निपटने के लिए सुरक्षा बलों और पुलिस की ओर से एक भी गोली नहीं चलाई गई. यह बड़ी बात है. यह हकीकत है.'
उनका बयान ऐसे दिन आया है जब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बैचलेट ने कश्मीर में पाबंदियों पर चिंता जताते हुए भारत से इसमें ढील देने को कहा है.
मानवाधिकार परिषद के 42वें सत्र में अपने शुरूआती वक्तव्य में बैचलेट ने भारत और पाकिस्तान दोनों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कश्मीरी जनता के मानवाधिकारों का सम्मान और संरक्षण किया जाए.